卐ॐ卐ॐ卐ॐ卐ॐ卐ॐ
शरण में आये हैं हम तुम्हारे
दया करो हे दयालू भगवान।*
सुधारों बिगड़ी दशा हमारी
दया करो हे दयालू भगवान।।
न हम में बल है, न हम में भक्ति,
न हम में साधन, न हम में शक्ति,
तुम्हारे होकर हैं हम दु:खारी,
दया करो हे दयालू भगवान।।
जो तुम हो स्वामी जो हम हैं सेवक
जो तुम पिता हो, तो हम हैं बालक,
जो तुम हो ठाकुर, तो हम पूजारी,
दया करो हे दयालू भगवान।।
भले जो हम हैं तो हैं तुम्हारे,
बुरे जो हम हैं तो हैं तुम्हारे।
तुम्हारे दर के हैं हम भिखारी,
दया करो हे दयालू भगवान।।
न होगी जब तक दया की दृष्टि,
न होगी तब तक कृपा की दृष्टि,
न होंगे तुम बिन ये न्यायकारी
दया करो हे दयालू भगवान।।
प्रधान कर दो महान शक्ति,
भरो हमारे मे ज्ञान यक्ति,
तभी कहा होगे न्यायकारी,
दया करो हे दयालू भगवान।।
बस एक यही इक ना की है,
मुकार राधे श्याम की है।
तुम्हारी तुम जानो निर्विकारी,
दया करो हे दयालू भगवान।।
सुधारों बिगड़ी दशा हमारी,
दया करो हे दयालू भगवान,
शरण में आए हैं हम तुम्हारे,
दया करो हे दयालू भगवान।।
अशोक कौल वैशाली