मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान ! तुम्हारे चरणों में।
यह विनती है पल पल छिन छिन, रहे ध्यान तुम्हारे चरणो में।
मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान !
चाहे वैरी सब संसार बने, चाहे जीवन मुझ पे भार बने।
चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान !
चाहे कष्टों ने मन घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो।
पर मन ना डगमग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।
मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान !
'चाहे अग्नि में मुझे जलना हो, चाहे काँटों पर मुझे चलना हो।
चाहे छोड़ के देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।।
मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान !
जिह्वा पर तेरा नाम रहे, तेरी याद सुबह और शाम रहे।
बस मुझको ये ही काम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ।
मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान !
साभारः श्री रामदेवी जी एवम् भजन संग्रह