तेरा राम जो करेंगे बेड़ा पार

तेरा राम जो करेंगे बेड़ा पार



तेरा राम जो करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ।

 तेरा राम जो करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ।

 

नैया तेरी राम हवाले, लहरों में प्रभु आप सँभाले।

हरी आप उठाये तेरा भार, उदासी मन काहे को करे ॥

तेरा राम जो करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ॥

 

काबू में मझधार उसी के, हाथों में पतवार उसो के।

तेरी जोत रहे चाहे हार, उदासी मन काहे को करे ॥

तेरा राम जो करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ॥

 

सहज किनारा मिल जायेगा, परम सहारा मिल जायेगा।

डोरी सौंप के देख एक बार, उदासी मन काहे को करे ॥

तेरा राम जो करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ॥

 

 

तू निर्दोष मुझे क्या डर है, पग पग पर साथी ईश्वर है ।

जरा प्रेम से करले पुकार, उदासी मन काहे को करे ॥

तेरा राम जो करेंगे बेड़ा पार,

उदासी मन काहे को करे ॥

 

साभारः श्री रामदेवी जी  एवम् भजन संग्रह