पालक पनीर सूखा
पनीर की कई डिस आप घर में बनाते भी है लेकिन
आज हम आपको सूखा पालक पनीर बनाना सीखा रहै है।
सामग्रीः
1 पालक 250 ग्राम बरीक कटी हुई
2 कसूरी मेथी एक बड़ा चम्मच
3 पनीर 250 क्यूबस में कांटे
4 लहसुन 4-5 पंखुडी
5 तेल 1 बड़ी चम्मच
6 मक्खन 2 बड़ी चम्मच
7 लाल मिर्च फलेक्स 1/2 छोटी चम्मच
8 पिज्जा सिजलिगं पाउडर 1 छोटी चम्मच
8 हरी मिर्च 2 बारीक कटी हुई
9 नमक स्वादानुसार
10 काली मिर्च पाउडर 1/4 छोटी चम्मच यदि आप चाहे
विध्ीि
पैन में तेल और मक्खन डालकर हल्का गरम करें । इसके बाद उसमें लहसुन डालकर कुछ सेकेण्ड भूनें ।
बारीक कटी र्हुअ हरी मिर्च पालक और कसूरी मेथी डालकर पालक का पानी सूखने और घी छोड़नें तक धीमी आंच पर भून लें । भूनें पालक में नमक लाल मिर्च पिज्जा सिजलिगं पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें अब पालक को हल्की आग पर और 2 मिनट के लिए पकने दें । पनीर के टुकडें डालकर अच्छे से मिक्स करे और सब्जी को ढककर 2 से 3 मिनिट के लिए धीमी आग पर पकने दे । गरमा गरम सूखा पनीर पालक तैयार है । इसें इपने मेहमानों के सामने परोसें । इस पनीर की सब्जी का स्वाद लजीज है