उपदेश से स्वभाव नहीं बदला जा सकता। गरम किया हुआ पानी फिर शीतल हो जाता है।
प्राकृतिक दृश्य सुन्दर होता है, परन्तु मानव स्वभाव सुन्दरतर होता है.
मानव स्वभाव को समझना अधिक आसान हो जाए, यदि हम अपने दिमाग में यह बात रखें कि प्रत्येक व्यक्ति यह सोचता है कि वह अधिकांश नियमों का अपवाद है.