#

#

hits counter
कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी Karthik Krishna Paksha, Panchami

Enlightened ज्ञानवान

Enlightened ज्ञानवान

यूनान में वेल्फी के मंदिर में एक अतींद्रिय क्षमता जाग्रत देवी घोषणाएँ करती और लोग विशेष अवसरों पर अपने व समाज के भविष्य की बातें पूछते । किसी ने भीड़ में से पूछ लिया कि इस समय यूनान में सबसे बुद्धिमान ज्ञानी पुरुष कौन है ?

देवी ने घोषणा की- “सुकरात।" यह सुनकर लोग सुकरात के पास गए और बोले कि देवी ने ऐसी घोषणा की है। सुकरात ने कहा- “गलत । मैं तो अज्ञानी हूँ, वैसे ज्ञान प्राप्त करने की मेरी जिज्ञासा अवश्य है।"

सुनकर लोग फिर देवी के पास गए और बोले कि सुकरात को आपने यूनान का सबसे ज्ञानी पुरुष बतलाया था। वह तो इनकार करता है और कहता है कि वह तो अज्ञानी है। देवी ने कहा, "बस इसीलिए तो सबसे बड़ा ज्ञानी है कि ज्ञानवान होते हुए भी उसे अपने ज्ञान का अहंकार नहीं है।

साभारः- अगस्त, 2004, अखण्ड ज्योति, पृष्ठ संख्या -31