#

#

hits counter
कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी Karthik Krishna Paksha, Panchami

Harsh Words कटु वचन

Harsh Words कटु वचन

एक व्यक्ति एक ज्योतिषी के पास गया और अपने भविष्य के बारे में पूछने लगा। ज्योतिषी ने कहा – “तुम्हारे सभी संबंधी तुम्हारे देखते-देखते मर जाएँगे और तुम अकेले रह जाओगे!" यह सुनकर वह मनुष्य बड़ा गुस्से में हो गया। ज्योतिषी जी पिटाई से तो बच गए, लेकिन दक्षिणा जाती रही।

वही व्यक्ति फिर दूसरे ज्योतिषी के पास गया। उस ज्योतिषी ने बताया- “भाई ! आपकी उम्र बहुत है। आप बहुत समय तक जिएँगे आप अपने नाती-पोतों को भी पढ़ा-लिखा सकेंगे और उनकी शादी भी करेंगे।" वह मनुष्य बहुत खुश हुआ और पर्याप्त दक्षिणा भी ज्योतिषी को दी। कटु वचन सदा सबके लिए हानिकारक ही होता है।

साभारः- जनवरी,  2006,  अखण्ड ज्योति, पृष्ठ संख्या - 64