Alcohol causes Ruin   शराब से बरबादी

Alcohol causes Ruin   शराब से बरबादी

पिता ने बहुत समझाया- "बेटा! शराब मनुष्य को बरबाद कर देती है।" पर बेटे ने एक न सुनी, वह नियमित रूप से सुरा की उपासना करता रहा।

एक दिन उसने अपने मित्र के साथ खूब शराब पी और नशे में धुत्त हो गया। उसकी सारी विचारशक्ति नष्ट हो गई। उसने मित्र से पूछा-"क्यों जी! मेरी मृत्यु के बाद क्या होगा ?'' ‘‘होगा यह कि तुम्हारा शरीर कब्र में डाल दिया जाएगा।" साथी ने उत्तर दिया। लड़का बोला "अजी यह तो मुझे भी पता है, तुम उसके बाद की बात बताओ ?" मित्र ने कहा "फिर क्या होगा, तुम्हें मिट्टी से ढँककर कब्र बना दी जाएगी।" लड़का ठठाकर हँसा और कहने लगा "मूर्ख ! इतना तो मुझे भी पता है, तू यह बता उसके बाद क्या होगा ?" मित्र ने हँसकर कहा "बरसात होगी और पड़ोसी तुम्हें खूब रौंदेगा।"

"अच्छा तो पड़ोसी की यह हिम्मत !" लड़का चिल्लाया और लाठी लेकर दौड़ा। पकड़ते पकड़ते उसने पड़ोसी का सिर सीरा बना दिया। वह तो पुलिस आ गई, नहीं तो मारकर ही छोड़ता। पुलिस उसे पकड़कर ले गई और हवालात में बंद कर दिया।

प्रातः काल उसने पिताजी को संदेश भेजा- "पिताजी! अब मैं समझ गया, नशा सचमुच मनुष्य से वह सब करा सकता है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।"

साभारः- जनवरी, 2006, अखण्ड ज्योति, पृष्ठ संख्या - 58