#

#

hits counter
कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी Karthik Krishna Paksha, Panchami

Saddened by Loss हानि से दुखी

Saddened by Loss हानि से दुखी

भिखारी ने हाथ आगे बढ़ाया, पर जेब में कुछ न निकला। अश्वपति कुछ दुखी से होकर घर गए, एक बरतन उठाकर ले आए और भिखारी को दे दिया।

थोड़ी देर में अश्वपति की पत्नी आई और बरतन न पाकर चिल्लाई- “अरे ! चाँदी का बरतन भिखारी को दे दिया! दौड़ो-दौड़ो, उसे वापस लेकर आओ।”

अश्वपति ने आगे बढ़कर भिखारी को रोककर कहा – “भाई ! मेरी पत्नी ने बताया है कि यह गिलास चाँदी का है, उसे सस्ता मत बेच देना।"

एक पड़ोसी ने पूछा- “अश्वपति ! जब तुम्हें पता हो गया था कि गिलास चाँदी का है, तो भी उ गिलास क्यों ले जाने दिया ?”

अश्वपति ने हँसकर कहा- “मन को इस बात का अभ्यस्त बनाने के लिए कि वह बड़ी-से-बड़ी हानि में भी दुखी और निराश न हो।"

साभारः- जनवरी, 2006, अखण्ड ज्योति, पृष्ठ संख्या - 32