#

#

hits counter
कार्तिक कृष्ण पक्ष पंचमी Karthik Krishna Paksha, Panchami

Friend मित्र

Friend मित्र

दूध ने पानी से कहा – “बंधु! किसी मित्र के अभाव में मुझे सूना-सूना अनुभव होता है। आओ, तुम्हीं को हृदय से लगाकर मित्र बनाऊँ।"

पानी ने उत्तर दिया – “ भाई! तुम्हारी बात तो मुझे बहुत अच्छी लगी, पर यह विश्वास कैसे कि अग्नि-परीक्षा के समय भी तुम मेरे साथ रहोगे ?"

दूध ने कहा – “विश्वास रखो, ऐसा ही होगा।"

और दोनों में मित्रता हो गई। ऐसी मित्रता कि दोनों के स्वरूप को अलग करना कठिन हो गया। अग्नि नित्य परीक्षा लेकर पानी को जला देती है, पर दूध है कि हर बार मित्र की रक्षा के लिए अपने अस्तित्व की भी चिंता न करते हुए जलने को प्रस्तुत हो जाता है, यही है सच्ची मित्रता ।

साभारः- जनवरी, 2006, अखण्ड ज्योति, पृष्ठ संख्या - 14