देश

देश


एक घर होता है

और घर

एक देश

देश में ही घर होता है

घर में देश

परदेस में

प्रवासी होते है

शरणार्थी होते है

एक बात पूछूं

उत्तर देंगे

कोई बंगाली है

तो कोई गुजराती

कोई कश्मीरी है

तो कोई बिहारी

वंदे भारत !

देश

एक घर होता है

और घर

एक देश

देश में ही घर होता है

घर में देश

घर

परदेस में नहीं होता

परदेस में

प्रवासी होते है

शरणार्थी होते है

जब

धरती हिलने लगती है

मन अधीर

तो

मां ही याद आती है

न कोई बंगाली रहता है

न कश्मीरी

न गुजराती

न बिहारी

सभी एकमेव स्वर में

गा उठते हैं

वंदे मातरम्!!

 

अस्वीकरण :

उपरोक्त लेख में व्यक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं और kashmiribhatta.in उपरोक्त लेख में व्यक्त विचारों के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है। लेख इसके संबंधित स्वामी या स्वामियों का है और यह साइट इस पर किसी अधिकार का दावा नहीं करती है। कॉपीराइट अधिनियम 1976 की धारा 107 के तहत कॉपीराइट अस्वीकरण, आलोचना, टिप्पणी, समाचार रिपोर्टिंग, शिक्षण, छात्रवृत्ति, शिक्षा और अनुसंधान जैसे उद्देश्यों के लिए "उचित उपयोग" के लिए भत्ता दिया जाता है। उचित उपयोग कॉपीराइट क़ानून द्वारा अनुमत उपयोग है जो अन्यथा उल्लंघनकारी हो सकता है।"

साभार:- महाराज कृष्ण भरत एवम् काॅशुर समाचार जून 2020