News

सैन्य कार्रवाई के खिलाफ लोगों ने किया हिंसक प्रदर्शन, 10 घायल


Date:- 30 Jun 2018


 

पीटीआई, नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाए जाने के कुछ दिनों बाद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि सेना घाटी में लोगों के प्रति दोस्ताना व्यवहार रखते हुए काम कर रही है। रावत ने कहा, ‘हमारा मूल उद्देश्य घाटी में हिंसा और गड़बड़ी पैदा करने वाले आतंकवादियों के पीछे पड़ना है। हमारा उद्देश्य ऐसे नागरिकों को परेशान करना नहीं है, जो आगजनी या हिंसा में शामिल नहीं होते हैं।’•पीटीआई, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सेना के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें 3 जवान घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां के कीगाम गांव स्थित गुडविल पब्लिक स्कूल खोलने में व्यस्त सेना के जवानों के एक समूह पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।